नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह सहित कई अन्य कलाकारों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली सालगिरह पर बधाई दी।
अनंत और राधिका का विवाह 12 जुलाई 2024 को मुंबई में हुआ था। विवाह समारोह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन सहित कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
इसके अलावा, रियलिटी टीवी शो की कलाकार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और वैश्विक उद्योग जगत की हस्तियां — सऊदी अरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमीन नासिर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली और जीएसके पीएलसी की सीईओ एमा वाल्म्सली भी इस अवसर पर मौजूद थीं।
शाहरुख ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनंत और राधिका की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इस खूबसूरत जोड़े को सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं…आप दोनों को बहुत सारा प्यार।’’
सलमान खान ने भी उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “शादी की सालगिरह की अनंत और राधिका को ढेर सारी शुभकामनाएं, खुश रहें, ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।’’
रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मेरे प्यारे अनंत और राधिका को पहली सालगिरह की शुभकामनाएं।”
अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आप दोनों को शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं।’’
भाषा राखी सुभाष
सुभाष