26.4 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने ओडिशा के डीजीपी से छात्रा के आत्मदाह मामले में रिपोर्ट मांगी

Newsराष्ट्रीय महिला आयोग ने ओडिशा के डीजीपी से छात्रा के आत्मदाह मामले में रिपोर्ट मांगी

भुवनेश्वर, 13 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की कथित घटना के बाद कॉलेज की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह करने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

बालासोर में एक कॉलेज की छात्रा द्वारा आत्मदाह को ‘‘बेहद परेशान करने वाली’’ घटना बताते हुए, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने ओडिशा के डीजीपी से ‘‘निष्पक्ष और समयबद्ध’’ तरीके से जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

आयोग ने ओडिशा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता को सभी आवश्यक चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता निःशुल्क उपलब्ध कराने को भी कहा।

आयोग ने कहा, ‘‘कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जानी चाहिए।’’

इसने कहा कि बालासोर के एक सरकारी कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने विभागाध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न और शैक्षणिक धमकियों का सामना करने के बाद कथित तौर पर खुद को आग लगा ली।

आयोग ने कहा कि 90 प्रतिशत तक झुलसी छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles