26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मुख्यमंत्री सैनी ने कैथल में मैराथन को दिखायी हरी झंडी, नशे से दूर रहने की युवाओं से अपील की

Newsमुख्यमंत्री सैनी ने कैथल में मैराथन को दिखायी हरी झंडी, नशे से दूर रहने की युवाओं से अपील की

चंडीगढ़, 13 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कैथल में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य शरीर और मन को स्वस्थ रखना है ताकि राज्य और देश तेजी से प्रगति कर सके।

यह मैराथन ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी, जिसकी शुरुआत जून 2023 में जनकल्याण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।

मैराथन को तीन श्रेणियों–पांच, 10 और 21 किलोमीटर की दूरी के लिए आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र, युवा एथलीट और आम लोगों ने भाग लिया।

सैनी ने कहा, “यह गर्व की बात है कि समाज के हर वर्ग के हजारों लोग ऐसे आयोजनों में भाग ले रहे हैं। आज हरियाणा सामूहिक संकल्प के साथ नशे के खिलाफ खड़ा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और एक मजबूत समाज ही राज्य और देश की प्रगति की नींव होता है। ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित हरियाणा’ के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार मैराथन, खेल और योग जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कैथल में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और समर्थकों का आभार जताया।

भाषा राखी सुभाष

सुभाष

See also  दिल्ली चिड़ियाघर में 15 वर्षीय गौर की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles