28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में अधिकांश जल निकासी प्रणालियां प्रभावी ढंग से काम कर रहीं: मंत्री प्रवेश वर्मा

Newsदिल्ली में अधिकांश जल निकासी प्रणालियां प्रभावी ढंग से काम कर रहीं: मंत्री प्रवेश वर्मा

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश जल निकासी प्रणालियां प्रभावी ढंग से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि थोड़े समय के लिए वर्षा जल के जमा होने को जलजमाव नहीं कहा जाना चाहिए।

यमुना नदी के पल्ला क्षेत्र का निरीक्षण करने वाले वर्मा ने कहा, “अगर बारिश का पानी मिनटों में बह जाता है, तो उसे जलजमाव नहीं कहा जा सकता। ज्यादातर इलाकों में जल निकासी व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से काम कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि असली जलजमाव उस ठहराव को कहते हैं जो चार से पांच घंटे या उससे ज्यादा समय तक रहता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस दौरे का उद्देश्य मानसून के चरम से पहले नदी की स्थिति का आकलन करना और बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी के लिए जिम्मेदार विभागों की तैयारियों की समीक्षा करना था।

वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल स्तर, प्रवाह पैटर्न और तटबंध की स्थिति का जायजा लेने के लिए नौका सर्वेक्षण भी किया।

अधिकारियों ने बताया कि नदी के पानी की गुणवत्ता का वैज्ञानिक परीक्षण करने के लिए पल्ला प्वाइंट से पानी का नमूना एकत्र किया गया। बाढ़ की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा, ‘केवल 3-4 अलग-अलग जगहों के दृश्य दिखाने से दिल्ली जैसे विशाल शहर की स्थिति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ज्यादातर इलाकों में स्थिति सामान्य है।’

See also  यूडीएफ बहुमत नहीं लाया तो मैं राजनीति निर्वासन में चला जाऊंगा: वी. डी. सतीशन

मंत्री ने सभी विभागों को सतर्क रहने और मानसून के मौसम में जलभराव की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles