तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने 2025-26 के लिए जारी नए शैक्षणिक कैलेंडर का बचाव किया। इसमें ‘राष्ट्रीय और राज्य शिक्षा मानकों’ को पूरा करने के लिए विद्यालय के समय में वृद्धि और चुनिंदा शनिवार को भी कामकाज का प्रावधान शामिल है।
संशोधित समय-सारिणी के अंतर्गत, उच्च विद्यालय के विद्यार्थी (कक्षा 8 से 10 तक) शुक्रवार को छोड़कर, प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह तथा दोपहर में 15-15 मिनट अतिरिक्त समय बिताएंगे। इससे विद्यालयों को प्रतिवर्ष आवश्यक 1,100 शिक्षण घंटे पूरे करने में मदद मिलेगी।
शिवनकुट्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये बदलाव 204 कार्य दिवसों पर लागू होंगे, जिसमें उच्च विद्यालय के छात्रों के लिए छह शनिवार को स्कूल दिवस के रूप में जोड़ा गया है।
उनका यह बयान सुन्नी मौलवियों के एक प्रमुख संगठन ‘समस्त केरल जमीयतुल उलमा’ सहित मुस्लिम संगठनों की आलोचना के बीच आया है। मुस्लिम संगठनों की दलील है कि स्कूल का समय बढ़ाने से धार्मिक शिक्षा प्रभावित होगी।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश