28.3 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

नागरिकों को पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की सूचना देनी चाहिए: डीपीसीसी

Newsनागरिकों को पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की सूचना देनी चाहिए: डीपीसीसी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर सालभर लागू होने वाले प्रतिबंध के मद्देनजर दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने रविवार को नागरिकों से इस प्रतिबंध के किसी भी उल्लंघन की सूचना देकर नियम को लागू करने में मदद करने की अपील की।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने एक सार्वजनिक सूचना में राजधानी के निवासियों को याद दिलाया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों का निर्माण, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन आपूर्ति सहित इनके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

यह व्यापक प्रतिबंध सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद लागू किया गया था और दिल्ली सरकार द्वारा 19 दिसंबर, 2024 को पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत औपचारिक रूप से अधिसूचित किया गया था।

डीपीसीसी ने लोगों से आग्रह किया कि वे नियम तोड़ने की किसी भी घटना की सूचना दें चाहे यह उल्लंघन व्यक्तियों, दुकानों या संस्थानों द्वारा किया गया हो।

डीपीसीसी ने सूचना देने के लिए आधिकारिक शिकायत माध्यमों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है जिनमें ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप, ऑनलाइन ध्वनि प्रदूषण पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं।

इस वर्ष एक जनवरी से लागू यह स्थायी प्रतिबंध पिछले मौसमी प्रतिबंधों के मुकाबले एक बड़ा बदलाव है। पहले प्रतिबंध केवल त्योहारों की अवधि तक सीमित रहते थे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles