भुवनेश्वर/जाजपुर, 13 जुलाई (भाषा) ओडिशा के जाजपुर, जगतसिंहपुर, संबलपुर और भद्रक जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जाजपुर जिले के जेनापुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 65 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब वह अपने खेतों में काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि संबलपुर जिले के कुचिंडा इलाके में एक पेड़ के नीचे शरण लेते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भद्रक जिले में एक युवती जब बगीचे में गई थी, तब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के कुजांग इलाके में खेत से लौट रहे एक किसान की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप