28.3 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

राजस्थान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद

Newsराजस्थान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद

जालोर, 13 जुलाई (भाषा) इंस्टाग्राम पर 83,000 से अधिक फॉलोअर्स वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को नशीले पदार्थ रखने के आरोप में राजस्थान में जालोर के चितलवाना इलाके में रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भवरी उर्फ भाविका नाम की आरोपी को सिवाड़ा चौकी पर उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह एक रोडवेज बस में सवार होकर नशीले पदार्थ लेकर बाडमेर से गुजरात जा रही थी।

उसने बताया कि महिला के सामान की तलाशी में 150 ग्राम से अधिक ‘एमडी’ (मेफेड्रोन) बरामद हुआ, जो स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है।

पुलिस ने बताया कि महिला नशीले पदार्थ की कथित तौर पर आपूर्ति के लिए गुजरात जा रही थी।

प्राधिकारियों को संदेह है कि इस मामले में एक बड़ा तस्करी गिरोह शामिल है तथा जब्त किए गए पदार्थों की जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद ली जा रही है।

जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में महिला की संलिप्तता और उसके नेटवर्क के भौगोलिक विस्तार का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ ने कहा, ‘‘हम इसे एक बड़े अभियान का हिस्सा मान रहे हैं। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।’’

भाषा सं कुंज सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles