27.7 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘टैलिसमैन सेबर’, 19 देश कर रहे हैं भागीदारी

Fast Newsऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास 'टैलिसमैन सेबर', 19 देश कर रहे हैं भागीदारी

मेलबर्न, 14 जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘टैलिसमैन सेबर’ शुरू हो चुका है।

इस सैन्य अभ्यास के दौरान चीनी जासूसी जहाजों द्वारा निगरानी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

‘टैलिसमैन सेबर’ अभ्यास की शुरुआत 2005 में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक द्विवार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास के रूप में हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने रविवार को बताया कि इस वर्ष यह अभ्यास पहले से कहीं अधिक व्यापक होगा, जिसमें 19 देशों के 35,000 से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं और यह अभ्यास तीन सप्ताह तक चलेगा।

इन देशों में कनाडा, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और ब्रिटेन शामिल हैं।

मलेशिया और वियतनाम भी इस अभ्यास में पर्यवेक्षक के रूप में भाग ले रहे हैं।

यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया के निकटतम पड़ोसी देश पापुआ न्यू गिनी में भी आयोजित किया जाएगा। और यह पहली बार है जब ‘टैलिसमैन सेबर’ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के बाहर होगा।

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा उद्योग मंत्री पैट कॉनरॉय ने कहा कि पिछले चार ‘टैलिसमैन सेबर’ अभ्यासों के दौरान चीनी निगरानी जहाजों ने ऑस्ट्रेलियाई तट के पास नौसैनिक अभ्यासों पर नजर रखी है और संभावना है कि वे वर्तमान अभ्यास की भी निगरानी करेंगे।

एपी योगेश वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles