संभल (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) संभल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो युवतियों द्वारा कथित तौर पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि क्षेत्र के शहवाजपुर कलां गांव की दो युवती महक और परी (दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष) द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र भाषा की रील और वीडियो पोस्ट किए जाने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों को चेतावनी दी गई, लेकिन दोनों ने इसके बावजूद लगातार रील पोस्ट की और उक्त वीडियो व रील को नहीं हटाया।
कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 बी (सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कृत्य) व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी