कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से अगले 24 घंटे में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके चलते दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार सुबह साढ़े छह बजे तक शहर में 17 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है जिससे दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में सोमवार को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बिजली कड़कने के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। पश्चिम मेदिनीपुर के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (सात से 20 सेमी) हो सकती है। इसके अलावा, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और पश्चिम बर्धवान में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (सात से 11 सेमी) होने की संभावना है।’
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को भी इसी प्रकार की स्थिति बनी रह सकती है। पूर्व बर्धवान, पश्चिम बर्धवान, नदिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि मौसम के इस मिजाज के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा