(फाइल फोटो सहित)
भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की कथित घटना को लेकर सोमवार को चिंता व्यक्त की।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कनाडा के टोरंटो में रथयात्रा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों के बारे में जानकर बहुत व्यथित हूं। ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरी पीड़ा पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।’
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता पटनायक ने कहा कि यदि मीडिया की ये खबरें सही हैं, तो ‘ओडिशा सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और विदेश मंत्रालय से कनाडाई अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज करने का आग्रह करना चाहिए।’
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश