मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बड़कली गांव का नौ वर्षीय शीर्ष अपनी पहली कांवड़ यात्रा में पिता से बिछड़ गया, लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे पिता से मिलवाने में मदद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक शीर्ष अपने पिता बबलू कुमार के साथ कांवड़ यात्रा पर निकला था और बीच में ही पिता से बिछड़ गया। रविवार शाम मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलौदा गांव के पास पुलिस ने शीर्ष को उसके पिता से मिलवा दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार रविवार को एक बच्चे के लापता होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाश शुरू की और बच्चा एक शिविर में मिला, जिसे बाद में पुलिस ने उसके पिता को सौंप दिया।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत बाजपेयी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘बच्चे को उसके पिता से मिलाने के बाद, दोनों (शीर्ष और बबलू कुमार) बहुत खुश दिखे।’
बबलू कुमार के अनुसार, उनके बेटे शीर्ष ने पहली बार उनके साथ कांवड़ यात्रा की थी। बच्चा अपने पिता के साथ दो दिन पहले हरिद्वार में गंगा नदी से पवित्र जल लेने गया था। जब वे पैदल कांवड़ लेकर लौट रहे थे, तो शीर्ष अपने पिता से दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बिछड़ गया।
पिता से मिलने के बाद शीर्ष ने यात्रा जारी रखी और अंतत: अपने पैतृक गांव बड़कली पहुंच गया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत