26.1 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

अल्काराज़ पर जीत ने विंबलडन खिताब को खास बना दिया: सिनर

Newsअल्काराज़ पर जीत ने विंबलडन खिताब को खास बना दिया: सिनर

लंदन, 14 जुलाई (एपी) यनिक सिनर हर हाल में विंबलडन का खिताब जीतना चाहते थे फिर चाहे फाइनल में उनका प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन अब उन्होंने स्वीकार किया है कि कार्लोस अल्काराज़ पर जीत ने इसे खास बना दिया है।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने रविवार को यहां फाइनल में पिछले दो बार के विजेता अल्काराज के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत हासिल करके पहली बार विंबलडन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

सिनर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर काफी मायने रखता है क्योंकि जब आप किसी के खिलाफ कई बार हार जाते हैं, तो यह आसान नहीं होता है।’’

सिनर इससे पहले अल्काराज़ के खिलाफ लगातार पांच मैच हार चुके थे और उनके लिए पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेले गए मैच से ज़्यादा निराशाजनक कुछ नहीं था। सिनर ने उस मैच में दो सेट की बढ़त हासिल की, फिर तीन चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए लेकिन आखिर में पांच घंटे 29 मिनट तक चले मैच में पांच सेटों में हार गए।

सिनर ने कहा, ‘‘मैं कार्लोस को हमेशा अपना आदर्श मानता हूं, क्योंकि आज भी मुझे लगा कि वह कुछ चीज़ें मुझसे बेहतर कर रहा है। इसलिए हम इस पर काम करेंगे और खुद को तैयार करेंगे, क्योंकि हमारा फिर से आमना सामना होगा।’’

अल्काराज़ ने कहा कि उन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता टेनिस के लिए अच्छी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके साथ इस प्रतिद्वंद्विता को लेकर वाकई बहुत खुश हूं। यह हमारे लिए और टेनिस के लिए बहुत अच्छा है। जब भी हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो हमारे खेल का स्तर वास्तव में काफी ऊंचा होता है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी (अन्य खिलाड़ी) एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए उस स्तर पर खेलेंगे जैसा हम एक-दूसरे का सामना करते समय खेलते हैं।’’

एपी

पंत सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles