26.1 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

उप्र : सुभासपा प्रमुख राजभर को गोली मारने की धमकी मामले की जांच शुरू

Newsउप्र : सुभासपा प्रमुख राजभर को गोली मारने की धमकी मामले की जांच शुरू

बलिया, 14 जुलाई (भाषा) केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

ओम प्रकाश राजभर के पुत्र और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उप्र के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया मंच फेसबुक के जरिये गोली मारने की धमकी दी जा रही है।

अरुण ने इसी पोस्ट में कहा, “करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी से सुभासपा प्रमुख एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी गई है। तत्काल ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

यह पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है।

एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। एसपी ने कहा कि जांच के उपरांत मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत मनीषा, रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles