इंफाल, 14 जुलाई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों और गतिविधियों पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को चर्चा की। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने राज्य के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के संबंध में समीक्षा बैठक की थी।
इंफाल के राजभवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक प्रस्तुति में राज्यपाल ने मुख्य सचिव, इंफाल पश्चिम के उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य प्रशासन द्वारा आईडीपी के लिए की जा रही विभिन्न पहलों और गतिविधियों पर चर्चा की।
राजभवन में प्रस्तुति के दौरान राज्यपाल को आईडीपी पोर्टल का उपयोग करके आईडीपी के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।
इस बैठक में समन्वय बढ़ाने और सार्वजनिक सेवाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया गया।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा