25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी

Newsइंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी

इंदौर, 14 जुलाई (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को‌ सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। आज पाम तेल 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6400 से 6600,

रायड़ा 5800 से 6000,

सोयाबीन 4200 से 4250,

टोली 4350 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1420 से 1440

सोयाबीन रिफाइंड तेल 1190 से 1195,

सोयाबीन साल्वेंट 1125 से 1130,

पाम तेल 1225 से 1230 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)

कपास्या खली इंदौर 2300

कपास्या खली देवास 2300,

कपास्या खली उज्जैन 2300,

कपास्या खली खंडवा 2275,

कपास्या खली बुरहानपुर 2275 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।

कपास्या खली अकोला 3175 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles