जम्मू, 14 जुलाई (भाषा) उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर आसीन रहने के बाद अब लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में नई पारी शुरू करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कवींद्र गुप्ता ने सोमवार को कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है और वह क्षेत्र के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया।
गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा – चाहे वह माननीय प्रधानमंत्री हों, माननीय राष्ट्रपति हों, गृह मंत्री हों या राष्ट्रीय नेतृत्व – जिन्होंने मुझे इस पद पर बिठाया। मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’
उन्होंने 30 अप्रैल, 2018 से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली भाजपा-पीडीपी सरकार में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।
गुप्ता ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कई चुनौतियां हैं, लेकिन मैं उन्हें स्वीकार करता हूं। मैं केंद्र शासित प्रदेश की सेवा करने की पूरी कोशिश करूंगा।’’
वर्ष 2014 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष बनने वाले भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे इसे पूरी ईमानदारी से निभाने का पूरा विश्वास है। हम (क्षेत्र के विकास के लिए) सभी के साथ मिलकर काम करेंगे।’’
जम्मू शहर के जानीपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 66 वर्षीय गुप्ता ने 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू के महापौर के रूप में कार्य किया।
उन्होंने भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव के रूप में कार्य किया और 1993 से 1998 तक लगातार दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की जम्मू-कश्मीर इकाई का नेतृत्व किया।
गुप्ता 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री रमन भल्ला को हराकर गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे।
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की जीत के बाद गुप्ता सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सचिव रह चुके गुप्ता ने आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता के रूप में लगभग 13 महीने जेल में बिताए थे।
भाषा संतोष माधव
माधव