25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

उत्तराखंड : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के समीप जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Newsउत्तराखंड : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के समीप जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

गोपेश्वर, 14 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर के रहने वाले एक युवक का शव हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका मिला।

युवक का शव मिलने की घटना से गुस्साए लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उसकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग भी की।

नंदानगर से बड़ी संख्या में लोग गोपेश्वर पहुंचे और मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस पर युवक को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन के दौरान ‘मनोज को न्याय दो और अपराधियों को सजा दो’ जैसे नारे भी लगाए। बाद में उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को सौंपा।

पुलिस ने बताया कि रोजगार की तलाश में हेमकुंड साहिब गए 22 वर्षीय मनोज सिंह का शव रविवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग के समीप के जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला।

वहीं, मनोज के परिजनों ने कहा कि उससे 29 जून से संपर्क नहीं हो पा रहा था और इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवक को ढूंढने में देरी की।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

See also  Paisabazaar Launches Credit Premier League to Find India's Most Credit-Healthy Consumers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles