चेन्नई, 14 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने सरकारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए चार वरिष्ठ नौकरशाहों को अपना आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया है।
यह पहली बार है, जब राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों को इस पद पर तैनात किया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस कदम से न केवल समय पर सूचना का प्रसार सुनिश्चित होगा, बल्कि जनसंचार भी मजबूत होगा। अधिकारी प्रमुख विभागों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वे सत्यापित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों के बीच समन्वय भी स्थापित करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत जे. राधाकृष्णन, गगनदीप सिंह बेदी, धीरज कुमार और पी. अमुधा को सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
इसमें कहा गया है कि राधाकृष्णन ऊर्जा, स्वास्थ्य, प्रवासी तमिलों के कल्याण, स्कूल और उच्च शिक्षा, हथकरघा, हस्तशिल्प, कपड़ा और खादी तथा मानव संसाधन प्रबंधन विभागों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, बेदी नगर निगम प्रशासन एवं जलापूर्ति, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि, जल संसाधन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग), निवेश संवर्धन एवं वाणिज्य, उद्योग तथा प्राकृतिक संसाधन विभागों के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी जानकारियां देंगे।
इसमें कहा गया है कि धीरज कुमार गृह, मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, जबकि अमुधा राजस्व और आपदा प्रबंधन, सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगी।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश