कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को अवसाद में बदल गया, जिससे राज्य के कुछ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक अवदाब के गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी ने दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जबकि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
इसमें कहा गया कि इसके बाद बुधवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि इस प्रणाली (अवदाब) के कारण उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में बुधवार सुबह तक एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे पश्चिम बंगाल तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास समुद्र में न जाएं क्योंकि समुद्र की स्थिति बहुत खराब होने तथा हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश