25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

ट्रैवल फूड सर्विसेज़ का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत से अधिक टूटा

Newsट्रैवल फूड सर्विसेज़ का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत से अधिक टूटा

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) ट्रैवल फूड सर्विसेज़ लिमिटेड का शेयर सोमवार को अपने 1,100 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले दो प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 2.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,126.20 रुपये पर हुई। कारोबार के दौरान, इसने 1,128.90 रुपये के उच्चतम और 1,065.20 रुपये के निचले स्तर को छुआ। अंत में कंपनी का शेयर 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,075.20 रुपये पर बंद हुए।

एनएसई में, शेयर 2.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,125 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में, यह 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,074.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,158.18 करोड़ रुपये रहा।

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.88 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,045-1,100 रुपये प्रति शेयर था।

ट्रैवल फूड सर्विसेज ने वर्ष 2009 में अपना पहला ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) बिक्री केंद्र शुरू किया था।

मुंबई में मुख्यालय वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज के पोर्टफोलियो में खाद्य और पेय (एफ एंड बी) अवधारणाओं का विविध चयन शामिल है। इसमें फास्ट फूड, कैफे, बेकरी, फूड कोर्ट और बार शामिल हैं, जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों और कुछ राजमार्ग स्थानों पर स्थित हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles