पुडुचेरी, 14 जुलाई (भाषा) पूर्व मिस पुडुचेरी सैन रेशल ने रक्तचाप नियंत्रण करने वाली गोलियां कथित रूप से काफी अधिक मात्रा में खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया हस्ती सैन रेशल (26) ने कथित तौर पर अवसाद और वित्तीय तनाव के कारण आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार रेशल के पिता ने उसे आर्थिक मदद देने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद, उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि रेशल को पहले यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दो अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को रेशल की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में ओरलियनपेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शादी के कुछ ही साल बाद रेशल की मौत हुई है, इसलिए तहसीलदार स्तर की जांच भी शुरू की गई है।
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश