नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) सरकार ने सोमवार को आर दुरईस्वामी को सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रमुख नियुक्त किया।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी के बाद वित्तीय सेवा विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र ने दुरईस्वामी को तीन साल की अवधि के लिए सरकारी बीमा कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
उनका तीन साल का कार्यकाल 28 अगस्त, 2028 को समाप्त होगा। उस समय उनकी उम्र 62 साल होगी।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने 11 जून को इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी।
सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल सात जून को समाप्त होने के बाद, सरकार ने सतपाल भानु को तीन महीने के कार्यकाल के लिए एलआईसी का अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया था। उनका कार्यकाल आठ जून से सात सितंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा।
एलआईसी में प्रबंध निदेशक और सीईओ के अलावा चार प्रबंध निदेशक होते हैं।
भाषा रमण अजय
अजय