23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

कांवड़ यात्रा: योगी ने तैयारियों की समीक्षा की, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बाधा डालने वालों को चेतावनी दी

Newsकांवड़ यात्रा: योगी ने तैयारियों की समीक्षा की, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बाधा डालने वालों को चेतावनी दी

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) श्रावण महीने के पहले सोमवार को जारी कांवड़ यात्रा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की तो वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार शिवभक्तों के लिए ‘सुरक्षित’ मार्ग सुनिश्चित करेगी।

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के एक समूह द्वारा एक भोजनालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की खबरें भी आईं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया और कहा कि यात्रा में बाधा डालने के किसी भी प्रयास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल, कैंटीन और शौचालय सहित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संचार और आध्यात्मिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को जोड़े रखने के लिए यात्रा मार्ग पर सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों के उपयोग और शिव भजनों के निरंतर प्रसारण का निर्देश दिया। उन्होंने कांवड़ियों के स्वागत के लिए प्रमुख स्थानों पर हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा करने का भी सुझाव दिया।

दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाये जाने के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग 400 मीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए। किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कांवड़ यात्रा में कोई सुरक्षा संबंधी बाधा या रुकावट पैदा की जाती है तो संबंधित व्यक्ति को सरकार को जवाब देना होगा।’

उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘सरकार शिवभक्तों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और आरामदायक कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करेगी। हम पूरी सुविधाएं देंगे और कांवड़ियों का स्वागत करेंगे।’’

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया, क्योंकि उसके वाहन पर ले जाए जा रहे कांच के पैनल टूटकर दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखर गए थे।

उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक 19 ग्लास पैनल लेकर उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से दिल्ली के सीलमपुर जा रहा था, तभी चिंतामणि चौक और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के बीच उसके वाहन को कथित तौर पर पीछे से टक्कर मार दी गई।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के एक समूह ने एक ढाबे में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। उनका आरोप था कि ढाबे के मालिक मुस्लिम थे और उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह कथित घटना रविवार को मीरापुर में राजमार्ग पर सैनी भट्टा चौक के निकट लकी शुद्ध ढाबा भोजनालय में उस समय घटित हुई, जब कांवड़िये वहां दोपहर का भोजन कर रहे थे।

मीरापुर के थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि कुछ कांवड़ियों ने पास के एक ढाबे के मालिक के साथ मिलकर ढाबा मालिक से उसकी पहचान न बताने पर सवाल किया। हंगामे के बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।

इस बीच जिले के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने तथा त्यौहार के दौरान छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के दौरान पार्किंग विवाद से जुड़े हत्या के प्रयास के मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कथित घटना 11 जुलाई की रात को हुई और पीसीआर को मयूर विहार फेज-1 में शशि गार्डन के पास गोलीबारी की सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांवड़ यात्रा में हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान मोहित (24), रोहित (22), भुवन (20) और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर जितेंद्र, उसके भाई सागर और उनके दोस्त पीयूष पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles