लखनऊ, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मादक द्रव्य रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने लखनऊ में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लखनऊ स्थित उसकी टीम ने रविवार को ठाकुरगंज के गऊघाट इलाके से एक महिला समेत चार तस्करों को पकड़ा और मॉर्फिन एवं एमडीएमए सहित नशीले पदार्थों का जखीरा जब्त किया।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और एएनटीएफ के महानिरीक्षक अब्दुल हमीद के निर्देश पर शुरू किये गये अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास से एक किलोग्राम मॉर्फिन, 252 ग्राम चरस, 5.5 किलो गांजा, छह ग्राम एमडीएमए, 79 हजार 530 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान आयुष निषाद (20), सूफियान (20), श्रवण कुमार निषाद (65) और नेहा निषाद (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी लखनऊ के गऊघाट और वजीरबाग इलाके के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान मोटे मुनाफे के लिए मॉर्फिन, चरस, गांजा और एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने की बात स्वीकार की है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व (एनडीपीएस) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएनटीएफ ने कहा कि नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा सलीम सिम्मी
सिम्मी