23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

देहरादून से गिरफ्तार युवक के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि, किया जाएगा निर्वासित

Newsदेहरादून से गिरफ्तार युवक के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि, किया जाएगा निर्वासित

देहरादून, 14 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में ढोंगी बाबाओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून जिले के सहसपुर से गिरफ्तार रूकन रकम उर्फ शाह आलम के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हो गयी है और अब उसे भारत से निर्वासित कर दिया जाएगा।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि 26 वर्षीय रकम को साधु के भेष में घूमते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जिससे पूछताछ में उसके बांग्लादेशी नागरिक होने तथा अवैध रूप से भारत में रहने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि रकम के विरुद्ध थाना सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से पुलिस को उसके बांग्लादेशी नागरिक होने से संबंधित कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ था जिसके लिए पुलिस ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से संपर्क किया था।

उन्होंने बताया कि रकम के बांग्लादेशी नागरिक होने संबंधी दस्तावेज प्राप्त हो गए हैं जिसमें उसके ढाका के पास टंगाइल जिले के होने की पुष्टि हो गयी है। उन्होंने बताया कि रकम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles