23.2 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

झारखंड: सेंट्रल कोलफील्ड्स के कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार माओवादी गिरफ्तार

Newsझारखंड: सेंट्रल कोलफील्ड्स के कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार माओवादी गिरफ्तार

रांची, 14 जुलाई (भाषा) झारखंड के रांची जिले में सोमवार को चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि माओवादियों ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इन्हें जिले के खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान योगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू, मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक के रूप में हुई है।

एसएसपी ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।

एसएसपी ने बताया कि योगेंद्र 2006 में भाकपा (माओवादी) में शामिल हुआ था और उसे लातेहार में गारू सरजू का एरिया कमांडर बनाया गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और 2008 में जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से संगठन में शामिल हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे 2009 में क्षेत्र का सब-जोनल कमांडर बनाया गया था। योगेंद्र को 2012 में फिर से गिरफ्तार किया गया और 2022 में जेल से रिहा किया गया।’’

एसएसपी ने बताया कि वह छोटे व्यवसायों, ठेकेदारों और ईंट भट्टा मालिकों से जबरन वसूली करके क्षेत्र में संगठन को फिर से स्थापित किए जाने की कोशिश कर रहा था।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles