25 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की अदालत में पेश होंगे

Newsकांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की अदालत में पेश होंगे

लखनऊ, 14 जुलाई (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में पेश होंगे।

सांसदों एवं विधायकों की विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया है।

गांधी ने इस समन के खिलाफ उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली।

गांधी के अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि पेशी के बाद अदालत से जमानत का अनुरोध किया जाएगा।

कांग्रेस सांसद के खिलाफ यह शिकायत सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की।

शिकायत में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2022 को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए नौ दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे।”

शिकायत में कहा गया है कि गांधी के इस बयान से शिकायतकर्ता आहत हुआ है।

विशेष अदालत ने 11 फरवरी 2025 को शिकायत पर सुनवाई के बाद गांधी को मानहानि के आरोप में तलब करने का आदेश दिया था।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles