बेलागावी (कर्नाटक), 14 जुलाई (भाषा) बेलागावी जिले में शादी के बाद के भोज के दौरान मांस के एक अतिरिक्त टुकड़े को लेकर हुई तीखी बहस के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार को बेलागावी जिले के यारागट्टी शहर के बाहरी इलाके में वारदात के बाद जश्न का माहौल दुख में बदल गया।
पुलिस के अनुसार, मांस के टुकड़ों की संख्या को लेकर बहस होने के बाद विनोद मालाशेट्टी पर विट्ठल हरुगोप ने कथित रूप से हमला कर दिया।
नवविवाहित अभिषेक कोप्पड़ ने विवाह समारोह के बाद अपने खेत पर दोस्तों के लिए इस रात्रि भोज का आयोजन किया था।
बहस बढ़ने पर विट्ठल ने गुस्से में विनोद के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत