मोतिहारी, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 18 जुलाई को एक रैली को संबोधित करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मोदी मोतिहारी आएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां ‘‘आसपास के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोग’’ शामिल होंगे।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रैली की तैयारियों का जायजा लेने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए थे।
जायसवाल ने राजग से जुड़े सभी दलों के कार्यकर्ताओं से 18 जुलाई को होने वाली जनसभा में “अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने’’ का आग्रह किया, जिससे ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनाएं बढ़ सकें।’’
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के बारे में लोगों को बताने के लिए कई ‘प्रचार वाहन’ भी रवाना किए गए।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत