28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, महिला यात्री गिरफ्तार

Newsमुंबई हवाई अड्डे पर 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, महिला यात्री गिरफ्तार

मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास छह किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी ने इस मादक पदार्थ को 300 कैप्सूल में भरा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि कैप्सूल ओरियो बिस्कुट के छह डिब्बों और चॉकलेट के तीन डिब्बों में पैक किए गए थे।

भारतीय नागरिक ये महिला दोहा से यहां हवाई अड्डे पर उतरी जिसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने विशेष सूचना के आधार पर उसे रोक लिया और उसके सामान की जांच करने पर दो डिब्बे मिले।

अधिकारी के अनुसार, कुल 6.261 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई और इसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

See also  Torus Digital enters strategic partnership with Suryoday Small Finance Bank, launches 3-in-1 Savings & Investment Account

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles