नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली के उत्तर पूर्व क्षेत्र में मुस्तफाबाद इलाके में मिठाई की एक दुकान की दूसरी मंजिल से कथित रूप से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को मध्यरात्रि के आस पास हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पाया कि दुकान के बाहर 35 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा है।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान कल्याण के रूप में हुई है। उसे तुरंत जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार मृतक मिठाई की दुकान पर काम करता था। व्यक्ति कैसे गिरा इसकी वास्तविक परिस्थितियों की पुष्टि की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अपराध जांच दल और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले में गहन जांच की। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव