29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

लाचुंग के लिए सड़क संपर्क बहाल, पर्यटकों की निकासी आज से

Newsलाचुंग के लिए सड़क संपर्क बहाल, पर्यटकों की निकासी आज से

गंगटोक, दो जून (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सिक्किम के मंगन जिले में लाचुंग तक सड़क संपर्क बहाल करने के साथ ही फंसे हुए सैकड़ों पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीआरओ की टीमों ने भूस्खलन से जमा हुए मलबे को हटाया, क्षतिग्रस्त हिस्सों को फिर से बनाया और फिडांग में ‘सस्पेंशन ब्रिज’ के पास आई दरारों को भरा, ताकि फंसे हुए पर्यटकों की लाचुंग-चुंगथंग-शिपज्ञेरे-शंकलांग-डिकचू रोड के माध्यम से निकासी का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि लाचुंग और लाचेन में फंसे लगभग 1,500 पर्यटकों की निकासी सोमवार से शुरू होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटक उत्तर सिक्किम में फंसे हुए हैं क्योंकि भारी बारिश ने मंगन जिले को बुरी तरह से प्रभावित किया है। दो पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बीआरओ ने कहा कि लगातार भारी बारिश के बाद 30 मई को अचानक बादल फट जाने से उत्तरी सिक्किम में काफी नुकसान हुआ है।

इस दौरान 130 मिमी से अधिक की वर्षा हुई और लाचेन, लाचुंग, गुरुदोंग्मर, द वैली ऑफ फ्लावर्स और जीरो प्वाइंट सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर काफी क्षति हुई।

आपदा के कारण कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गईं, पुलों को नुकसान हुआ और बड़े पैमाने पर अहम रास्तों पर भूस्खलन हुआ जिसमें डिकु-सिनकलंग -शिपगियर रोड, चुंगथांग-लेशेन-ज़ेमा रोड और चुंगथांग-लाचुंग रोड शामिल हैं।

भाषा नोमान शोभना

शोभना

See also  खबर ईरान परमाणु प्रतिष्ठान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles