मंगलुरु (कर्नाटक), 15 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सार्वजनिक रूप से तलवार लहराने और राहगीरों को धमकाने के आरोप में 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तुर कस्बा गांव में बोलपुर इलाके में सोमवार दोपहर की है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुत्तूर टाउन थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और निवासियों की मदद से संदिग्ध को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हासन का रहने वाला है और वर्तमान में बंटवाल में रह रहा है।
पुलिस ने बताया कि पुत्तूर टाउन थाने में भारतीय शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव