हैदराबाद, 15 जुलाई (भाषा) तेलंगाना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक नेता की मंगलवार सुबह यहां मलकपेट में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की राज्य परिषद सदस्य के. चंदू नाइक (47) सुबह की सैर पर निकले थे, तभी एक पार्क के पास कार सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे भाकपा नेता की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
भाषा योगेश वैभव
वैभव