नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद कॉलेज में आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं और अधिकारियों द्वारा पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर की गहन तलाशी ली।
भाषा योगेश गोला
गोला