26.7 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

महाराष्ट्र के हिंगोली में कैंसर का शीघ्र पता लगाने में सहायक बना ‘संजीवनी अभियान’ : अधिकारी

Newsमहाराष्ट्र के हिंगोली में कैंसर का शीघ्र पता लगाने में सहायक बना ‘संजीवनी अभियान’ : अधिकारी

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में चार महीने पहले शुरू किए गए एक स्वास्थ्य अभियान में कैंसर के 20 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12 मुंह के कैंसर और चार-चार सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर के मामले शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जागरूकता बढ़ाने, कैंसर का शीघ्र पता लगाने तथा विशेष रूप से महिलाओं में समय पर उपचार को बढ़ावा देने के लिए ‘संजीवनी अभियान’ का औपचारिक उद्घाटन आठ मार्च, 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सर्वाइकल, स्तन और मुंह के कैंसर पर विशेष ध्यान देते हुए महिलाओं में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना और शीघ्र निदान तथा शीघ्र उपचार सुनिश्चित करना है।

अभियान के पहले चरण में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) ने हिंगोली जिले में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया। महिलाओं में आम कैंसर से संबंधित लक्षणों की पहचान के लिए एक विशेष प्रश्नावली तैयार की गई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण में शामिल कुल लोगों में से 14,542 व्यक्तियों की पहचान संभावित लक्षण वाले मरीजों के रूप में की गई, जिनमें 7,911 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, 2,698 महिलाओं में स्तन कैंसर तथा 3,933 पुरुषों और महिलाओं में मुंह के कैंसर का संदेह था।

अभियान में अब तक कुल 996 संदिग्ध कैंसर के मामलों की पहचान की गई है जिनमें 659 सर्वाइकल कैंसर, 228 स्तन कैंसर और 109 मुंह के कैंसर (पुरुष और महिला दोनों) के मरीज हैं।

कैंसर की पुष्टि वाले सभी रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिन 427 महिलाओं ने पीएपी स्मीयर (सर्वाइकल या कैंसर पूर्व स्थिति की जांच) के लिए परीक्षण करवाया था उनमें से 208 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 23 महिलाओं को बायोप्सी की सिफारिश की गई है।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles