28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

स्टंट मास्टर राजू की मौत पर स्टंट कलाकारों ने जताया शोक

Newsस्टंट मास्टर राजू की मौत पर स्टंट कलाकारों ने जताया शोक

मुंबई/चेन्नई, 15 जुलाई (भाषा) जाने-माने स्टंटमैन एस एम राजू की तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते समय हुई मौत पर स्टंट बिरादरी ने गहरा शोक व्यक्त किया।

राजू (52) का असली नाम मोहन राज था। उनकी तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। वह 13 जुलाई को नागपट्टिनम में निर्देशक पी रंजीत की फिल्म ‘वेट्टुवम’ के एक धमाकेदार स्टंट दृश्य के लिए एसयूवी चला रहे थे और अचानक बेहोश हो गए।

उनके सहयोगियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सेट पर मौजूद लोगों को मोहन राज की मदद के लिए दौड़ते हुए और उन्हें कार से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।

मोहनराज कांचीपुरम के मूल निवासी थे।

स्टंट निर्देशकों और कलाकारों के अनुसार, फिल्मों में कार स्टंट अन्य किसी भी एक्शन सीन की तुलना में अधिक खतरनाक और अप्रत्याशित होते हैं, भले ही सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हों।

जाने-माने स्टंट निर्देशक श्याम कौशल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। कौशल ने ‘डंकी’, ‘गदर 2’, ‘पोन्नियिन सेलवन’, ‘संजू’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

श्याम कौशल ने ‘भाषा’ से कहा, ‘मैंने इस बारे में पढ़ा और यह खबर बेहद दुखद है। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन स्टंट समुदाय एक परिवार जैसा होता है। कार स्टंट में इंसान और मशीन दोनों की भूमिका होती है, और थोड़ी सी भी चूक भारी पड़ सकती है। स्टंट जोखिम भरे होते हैं।’

‘मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ के महासचिव एजाज गुलाब ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

गुलाब ने कहा, ‘कार और बाइक से जुड़े स्टंट हमेशा जोखिम भरे होते हैं। एक्शन निदेशक सुनिश्चित करते हैं कि ऐसे स्टंट कोई अनुभवी कलाकार ही करें। एस एम राजू ऐसे स्टंट्स के लिए जाने जाते थे। यह घटना बेहद दुखद है।’

यह एसोसिएशन 1959 में गठित हुई थी और इसके करीब 600 सदस्य हैं।

स्टंटमैन और अभिनेता सिल्वा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर राजू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “हमारे बेहतरीन कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक एस एम राजू का निधन स्टंट करते समय हो गया। श्रद्धांजलि। हमारी यूनियन और फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी।”

स्टंटमैन शंकर ने कहा कि वह राजू की मौत से बेहद दुखी हैं। शंकर “चेन्नई एक्सप्रेस” में कार स्टंट करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उन्होंने ‘भाषा’ से कहा, ‘मैं जानता हूं कि राजू भी मेरी तरह कार स्टंट किया करते थे। हमने 20 साल पहले दो दक्षिण भारतीय फिल्मों में साथ काम किया था। वीडियो देखकर मन टूट गया। वह मेरे भाई जैसे थे।’

शंकर ने कहा कि वह 13 साल पहले जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, फिर भी वह आज तक स्टंट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘कार की गति, स्थिति, और सुरक्षा का निरीक्षण जरूर होता है लेकिन कार स्टंट सबसे खतरनाक होते हैं। इसके लिए हिम्मत और अच्छी शारीरिक क्षमता चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ‘टोटल धमाल’ और हिमेश रेशमिया के एक म्यूजिक वीडियो में भी कार स्टंट किए हैं।

फिल्म जगत में 50 वर्षों से अधिक समय तक सक्रिय रहे पूर्व स्टंटमैन और निर्देशक राम शेट्टी ने भी शोक जताते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे हादसों में किसी की जान चली जाती है। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है लेकिन उनका परिवार मेरी संवेदनाओं का पात्र है। आर्थिक मजबूरी के चलते लोग इस पेशे में आते हैं क्योंकि इसमें कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं चाहिए।’

स्टंट कलाकार परवेज़ शेख ने कहा, ‘राजू ने अपने करियर में कई बड़े स्टंट किए हैं। यह खबर दिल तोड़ने वाली है। जब वह कार स्टंट कर रहे थे तब यह हादसा हुआ। मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। स्टंट करना जोखिम भरा होता है, और हर स्टंटमैन का परिवार जानता है कि उसे चोट लग सकती है।’

‘मालिक’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके स्टंट कलाकार अरविंद गुप्ता ने कहा, ‘मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता लेकिन यह काम हम पैसों के लिए करते हैं और यह जानलेवा भी हो सकता है।’

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles