28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

बीजद ने छात्रा के आत्मदाह के मामले में न्यायिक जांच की मांग की, ओडिशा सरकार से माफी मांगने को कहा

Newsबीजद ने छात्रा के आत्मदाह के मामले में न्यायिक जांच की मांग की, ओडिशा सरकार से माफी मांगने को कहा

भुवनेश्वर, 15 जुलाई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) ने मंगलवार को राज्य में एक छात्रा की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग की और ओडिशा सरकार पर ‘व्यवस्था की विफलता’ का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा।

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात दम तोड़ दिया।

छात्रा ने एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में न्याय न मिलने पर खुद को आग लगा ली थी और उसने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दम तोड़ दिया।

बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा और संजय दास वर्मा तथा प्रताप जेना समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ये मांगें रखीं।

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उड़ीसा उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। जिन लोगों से मृतक लड़की ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क किया था, उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’

मिश्रा ने कहा कि न्याय न मिलने पर 20 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्मदाह करने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने इस घटना के विरोध में बुधवार को लोक सेवा भवन (राज्य सचिवालय) का घेराव करने की योजना बनाई है।

संजय दास वर्मा ने न्यायिक जांच पूरी होने तक नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज का इस्तीफा मांगा।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles