28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दक्षिण कन्नड़ में कथित भड़काऊ भाषण को लेकर आरएसएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Newsदक्षिण कन्नड़ में कथित भड़काऊ भाषण को लेकर आरएसएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

मंगलुरु (कर्नाटक), दो जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के खिलाफ सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाला भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के. प्रभाकर भट ने 12 मई को एक हिंदूवादी कार्यकर्ता और कुख्यात बदमाश शुहास शेट्टी की याद में आयोजित शोकसभा के दौरान यह भाषण दिया था।

शेट्टी की एक मई को मंगलुरु में हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने के अंतर्गत कवलपाडुर गांव के ‘मडवा पैलेस कन्वेंशन हॉल’ में आयोजित किया गया था।

पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोग मौजूद थे और भट ने इस कार्यक्रम में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया जिससे सार्वजनिक सौहार्द बिगड़ सकता था और समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ सकती थी।

पुलिस ने बताया कि भट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

See also  हमारा युद्ध आसूचना का है: प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा ने कहा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles