25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

गुजरात: साबर डेयरी के बाहर पुलिस से झड़प को लेकर 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, 47 गिरफ्तार

Newsगुजरात: साबर डेयरी के बाहर पुलिस से झड़प को लेकर 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, 47 गिरफ्तार

हिम्मतनगर, 15 जुलाई (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के बाहर डेयरी किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक पूर्व विधायक समेत 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार के हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है और कांग्रेस के पूर्व विधायक जशुभाई पटेल सहित अन्य की तलाश जारी है। जशुभाई पटेल साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ या साबर डेयरी के निदेशक भी हैं।

उन्होंने कहा कि कई डेयरी किसान हिम्मतनगर कस्बे के निकट परिसर के बाहर एकत्र हुए और दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग की।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की, पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और डेयरी के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और चार पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के लगभग 50 गोले दागे। ’’

उन्होंने कहा कि हिम्मतनगर ‘ए’ डिवीजन पुलिस थाने में लगभग 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से विधायक सहित 74 की पहचान हो गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। ऐसा दावा किया गया था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अशोक पटेल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत किसी बाहरी चोट के कारण नहीं हुई।’’

See also  Canarys Powers India's First-of-Its-Kind Urban Flood Management Cell, Inaugurated by Hon'ble CM Shri Yogi Adityanath in Gorakhpur

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles