32 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

महाजन राणे के खिलाफ समर्थन न देने पर मनसे नेताओं से नाराज

Newsमहाजन राणे के खिलाफ समर्थन न देने पर मनसे नेताओं से नाराज

छत्रपति संभाजीनगर, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने मंगलवार को अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति नाराजगी व्यक्त की, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कथित तौर पर उन्हें हिंसा की धमकी दी थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनका साथ नहीं दिया।

दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बड़े भाई प्रकाश महाजन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। राणे ने अपने बेटे एवं राज्य मंत्री नितेश राणे की आलोचना के बाद उन पर हमला बोला था।

महाजन ने दावा किया कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां दीं और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

महाजन और राणे के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब नितेश राणे ने शिवसेना (उबाठा) और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा का मजाक उड़ाया।

महाजन ने तब नितेश राणे के कद पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनमें ‘कोई बौद्धिक गहराई नहीं है’। उन्होंने यह भी सवाल उठाया था कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे से रत्नागिरी में नारायण राणे के लिए प्रचार करने को क्यों कहा गया था।

नारायण राणे ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज ठाकरे के साथ उनके रिश्ते चर्चा से परे हैं और महाजन से कहा था कि वह अपनी हैसियत से कहीं अधिक बोल रहे हैं और अगर वह इससे अधिक बोलेंगे तो वह उन्हें ‘उल्टी करवा देंगे’।

महाजन ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि नासिक जिले के इगतपुरी में जारी मनसे नेताओं की बैठक में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया।

महाजन ने कहा कि जब तक उन्हें बुलाया नहीं जाएगा, वह राज ठाकरे से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना भगवान (नेता) नहीं बदलने वाला, लेकिन बिना बुलाए मंदिर भी नहीं जाऊंगा।’

भाषा

नोमान माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles