गुरुग्राम, 14 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम में हरियाणवी पॉप गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और बिलासपुर इलाके से एक वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
बरामद टाटा पंच कार सोनीपत निवासी सुशील की है।
पुलिस टीम ने सुशील के पास पहुंचकर जानकारी ली तो उसने बताया कि उसने कार सोनीपत के देपालपुर स्थित किराये पर गाड़ी चलाने वाली एक कंपनी को दी थी।
पड़ताल में पता चला कि सोनीपत निवासी गौतम नाम के व्यक्ति ने 11 जुलाई को सुशील से कार किराये पर ली थी।
यहां एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की कार का जीपीएस के माध्यम से पता लगा लिया है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फाजिलपुरिया गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पूर्व उम्मीदवार भी रहे है। उन्हें कथित तौर पर लॉरेन्स बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी भी मिली थी।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत