26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली: ओल्ड गोविंदपुरा में मकान में लगी आग, दो की मौत, चार घायल

Fast Newsदिल्ली: ओल्ड गोविंदपुरा में मकान में लगी आग, दो की मौत, चार घायल

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के ‘ओल्ड गोविंदपुरा’ इलाके में मंगलवार शाम एक मकान में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत के रूप में की है।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी पुलिस थाने को ‘ओल्ड गोविंदपुरा’ स्थित ‘बंद गली’ में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 46 मिनट पर मिली।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि जिस रिहायशी इमारत में आग लगी है, उसमें 10 लोग फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया।

चार घायलों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंदपुरा निवासी तनवीर (28) और नुसरत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों की पहचान खुरेजी खास के कसाईवाली गली निवासी फैजल और आसिफ (18) के रूप में हुई है तथा उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

See also  Swiggy and McDonald's Join Hands to Launch the revolutionary McDonald's Protein Plus Burgers exclusively on the Swiggy app

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles