25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

तीसरे दिन भी बम धमकी से दहली दिल्ली, चार स्कूलों को ईमेल से उड़ाने की चेतावनी

Fast Newsतीसरे दिन भी बम धमकी से दहली दिल्ली, चार स्कूलों को ईमेल से उड़ाने की चेतावनी

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) दिल्ली के चार निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल से बम रखे होने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले दो दिन में स्कूलों में बम रखे होने की धमकी, जांच में झूठी साबित हुई है।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ईमेल मिला।

सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है। कुल मिलाकर दिल्ली के आठ स्कूलों को बम धमकी के नौ ईमेल प्राप्त हुए हैं।

इन स्कूलों में रात में भी रहने वाले कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

See also  World Premiere of the 'Quintet of Liangzhu Civilization' Animated Shorts on Liangzhu Day

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles