27.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सीआरपीएफ के एक जवान की भी जान गई

Newsझारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सीआरपीएफ के एक जवान की भी जान गई

बोकारो, 16 जुलाई (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया और इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की भी जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया। सीपीआरएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान की भी मुठभेड़ में जान चली गई।’’

बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाश अभियान जारी है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि जान गंवाने वाला सीआरपीएफ जवान उनके राज्य के कोकराझार का निवासी था।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘असम के वीर और मां भारती के सपूत कोकराझार निवासी ‘सीटी/जीडी’ परनेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।’’

शर्मा ने कहा कि असम के लोग उनके बलिदान को सलाम करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा उनके (जवान का परिवार) साथ खड़े रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगी हुई हैं।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles