27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

उत्तर प्रदेश: 55 वर्षीय किसान पर धारदार हथियारों से हमला, मौत

Newsउत्तर प्रदेश: 55 वर्षीय किसान पर धारदार हथियारों से हमला, मौत

कौशांबी, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक नलकूप के निकट सो रहे 55 वर्षीय एक किसान पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भेलखा गांव निवासी प्रेमचंद (55) रोजाना की तरह बीती रात भी खेत की रखवाली के लिए अपने नलकूप पर सोने गए थे।

उन्होंने बताया कि रात के समय अज्ञात हमलावरों ने प्रेमचंद पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह परिवार के सदस्यों ने प्रेमचंद को नलकूप के निकट खून से लथपथ पाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रेमचंद को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सिंह ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

See also  SPJIMR's PGDM Class of 2027 celebrates leadership, diversity, and purpose

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles