बिजनौर (उप्र), दो जून (भाषा) बेटे की शादी के कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से लौट रहे दंपति की बिजनौर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
नगीना थाने के प्रभारी तेजपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि खूब सिंह (62) और उनकी पत्नी लाली देवी (56) रिश्तेदारों में बेटे की शादी का कार्ड बांटकर रविवार देर रात मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी नगीना-धामपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उनके बेटे की होने वाली शादी की तिथि नौ जून है।
पुलिस ने बताया कि दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
भाषा सं जफर संतोष
संतोष