नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास ने बुधवार को स्वदेशी रूप से बनाई गई भारत की सबसे हल्की व्हीलचेयर ‘वाईडी वन’ पेश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ‘वाईडी वन’ देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित ‘मोनो-ट्यूब रिजिड-फ्रेम’ व्हीलचेयर है, जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर के तौर पर डिजाइन किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित ‘वाईडी वन’ प्रत्येक उपयोगकर्ता के शरीर, मुद्रा और दैनिक गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है।
उन्होंने कहा कि केवल नौ किलोग्राम वजन वाली इस व्हीलचेयर को कार, ऑटो या सार्वजनिक वाहनों में रखकर ले जाना भी आसान है।
आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि के अनुसार दुनिया भर में व्हीलचेयर को अक्सर दिव्यांगता के एक सार्वभौमिक प्रतीक के रूप में देखा जाता है, लिहाजा इसका इस्तेमाल करने वालों को एक अलग नजर से देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि इस धारणा को बदलना होगा।
‘वाईडी वन’ को बाजार में लाने के लिए, अनुसंधान टीम ने आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित स्टार्टअप ‘थ्रीव मोबिलिटी’ के साथ साझेदारी की है। ‘थ्रीव मोबिलिटी’ वैश्विक मानकों के अनुरूप स्थानीय स्तर पर व्हीलचेयर का निर्माण करेगी।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन